आल इंडिया प्री मैडीकल टैस्ट में पार्थ ने झटका 98वां स्थान

Wednesday, Aug 24, 2016 - 07:00 PM (IST)

इन्दौरा (आशीष शर्मा): हिमाचल के पार्थ शर्मा ने आल इंडिया प्री मैडीकल टैस्ट (नीट) की परीक्षा में 720 में से 626 अंक लेकर पूरे भारत में 98वां तथा पंजाब पीएमटी में 13वां स्थान हासिल करके हिमाचल का नाम रोशन किया है। 
 
पार्थ शर्मा मूल रूप से गांव कल्याल समकरी तहसील भौरंज जिला हमीपुर के निवासी हैं तथा वर्तमान में वह परिवार सहित इन्दौरा के मंड क्षेत्र के बसन्तपुर में रह रहे हैं। पार्थ की माता सुनीता शर्मा बसंतपुर सरकारी स्कूल ब्लाक इन्दौरा जिला कांगड़ा में भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि पार्थ आजकल आल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल एंड साइंस ऋषिकेश में अपनी पढ़ाई कर रहा है। पार्थ के पिता विक्रमजीत शर्मा सरकारी स्कूल तेबन जिला मंडी में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत हैं। 
 
पार्थ शर्मा इस उपलब्धि के लिए अपनी बहन को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं जोकि अमृतसर सरकारी कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पार्थ ने बताया कि मुझे जहां मौका मिलेगा मैं लोगों के सेवा कार्य से कभी पीछे नहीं हटने वाला।