सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सम्मानित किया अक्षत

Thursday, Feb 11, 2016 - 12:53 AM (IST)

पालमपुर: आधारशिला सीनियर सैकेंडरी स्कूल दैहण मारंडा के छठी कक्षा के छात्र अक्षत रतन भारद्वाज का भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया साइबर प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑनलाइन ली गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता में छात्र को हिमाचल प्रदेश का विजेता घोषित किया गया है।

 

इस परीक्षा में हिमाचल के 4 बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित किया गया था, जिसमें 3 छात्र सोलन जिला से हैं। हिमाचल के आधारशिला स्कूल मारंडा के छात्र अक्षत रतन को दिल्ली के इंडिया हैबिटैंट सैंटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में 5 फरवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया गया। काबिलेगौर है कि पूरे भारत में 145 छात्र इस प्रतियोगिता में विजयी घोषित हुए हैं।