ट्रैफिक कर्मियों ने घर पहुंचाया टल्ली मुलाजिम

Wednesday, Feb 10, 2016 - 11:14 PM (IST)

नूरपुर: सरकारी विभाग के एक तकनीकी कर्मी को जब आवेदन करने पर भी लोन नहीं मिला, तो उसने इतनी ज्यादा मात्रा में दारू पी ली कि यातायात पुलिस को उसे पकड़ कर उसके गांव मठोली पहुंचाना पड़ा। सड़क पर वाहन की जांच के दौरान पाया कि एक व्यक्ति वाईक पर बुरी तरह डगमगाता हुआ जा रहा था। जब उसे जसूर में रोका गया तो वह बाईक सहित जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने जब एल्कोहल मीटर से उसके श्वास की जांच की तो डिग्री 300 के करीब मिली। इस डिग्री के 150 तक पहुंचने पर ही किसी भी शराबी के पांव लडख़ड़ा जाते हैं।

 

पुलिस ने जब उससे इतनी मात्रा में दारू गटकने का कारण जानना चाहा तो उसने कहा कि विभाग द्वारा उसक ो लोन नहीं दिया जा रहा और इसी गम में उसने इतनी ज्यादा शराब पी ली। यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया लेकिन मानवीय आधार प र यातायात पुलिस द्वारा उसे जसूर के समीप स्थित उसके गांव में सुरक्षित तौर पर पहुंच कर अपना फर्ज निभाया।