मिस तिब्बत 2006 छीरिंग चुंगटक का निधन

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 07:31 PM (IST)

मैक्लोडगंज: वर्ष 2006 में मिस तिब्बत का खिताब जीत चुकी छीरिंग  चुंगटक का निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक 31 साल की छीरिंग चुंगटक की मौत दिल्ली के मजनू का टिल्ला में हुई। दिवंगत पूर्व मिस तिब्बत छीरिंग चुंगटक कार्डियक अरेंस्ट नामक बीमारी से ग्रस्त थी। छीरिंग चुंगटक मृत्यु से पहले दिल्ली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीएचडी कर रही थी। उसने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। छीरिंग चुंगटक को कार्डियक अरेंस्ट की बीमारी बचपन से ही थी।

 

मिस तिब्बत के निदेशक व आयोजक लोबसांग वांगयाल ने कहा कि 2006 में मिस तिब्बत का खिताब जीतने वाली नौजवान छीरिंग चुंगटक एक प्रतिभाशाली और मेधावी युवती थी, जिसे समूचा तिब्बती समुदाय कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से दिवंगत छीरिंग चुंगटक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपनी नौजवान बेटी को खोया है। छीरिंग चुंगटक ने अपनी पढ़ाई अप्पर टीसीवी स्कूल से पूरी की और उसने वर्ष 2006 में मिस तिब्बत के खिताब पर कब्जा जमा कर तिब्बत का नाम रोशन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News