KCC बैंक के चेयरमैन ने दी चेतावनी, घाटे वाली ब्रांच के कर्मियों को नहीं मिलेगा बोनस

Monday, Oct 24, 2016 - 04:48 PM (IST)

धर्मशाला: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक घाटे में चल रही ब्रांचों के कर्मचारियों को बोनस नहीं देगा। बैंक की जो ब्रांच बैंक को फायदा पहुंचाएगी, उसी के कर्मचारी बोनस के हकदार होंगे। बैंक प्रबंधन द्वारा पहले ही कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की सभी शाखाओं को चेतावनी दे दी गई थी कि जो शाखाएं मेहनत कर बैंक के लिए लाभ अर्जित करेंगी, उन्हीं शाखाओं के कर्मचारियों को दिवाली के दौरान बोनस दिया जाएगा अन्यथा घाटे में चलने वाली शाखाओं के कर्मचारियों को बैंक प्रबंधन की ओर से बोनस नहीं दिया जाएगा। बैंक प्रबंधन द्वारा जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए तक है, उनके बोनस में कोई कटौती नहीं की जाएगी। 


12 सदस्यीय कमेटी ने लिया है फैसला
बैंक प्रबंधन की मानें तो घाटे में चल रही शाखाओं के कर्मचारियों को बोनस देने या न देने के लिए 12 लोगों की एक कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने उक्तशाखाओं के कर्मचारियों को बोनस न देने की बात कही है। बैंक प्रबंधन ने अब उक्त कमेटी द्वारा सुनाए गए फैसले को यथावत रखने का निर्णय लिया है।