स्क्रब टाइफस से 2 की मौत

Monday, Sep 26, 2016 - 07:44 PM (IST)

कांगड़ा : 24 घंटों में डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में स्क्रब टाइफस से 2 और लोगों की मौत हो गई। डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में अगस्त में 1 और सितम्बर में 8 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 9 हो गया है। टांडा मैडीकल कालेज के मैडीकल अधीक्षक डा. विनय महाजन ने बताया कि रविवार रात्रि 1 महिला शलों देवी (59) निवासी मनजीर तहसील सलूणी जिला चम्बा से 10.30 बजे टीएमसी लाई गई और 11.55 पर उसकी मौत हो गई। एक अन्य किशोरी भी चम्बा जिला के नगोरी से आई।


उन्होंने बताया कि रात्रि 8.36 पर रीता देवी (13) निवासी नगोरी को लाया गया और मंगलवार सुबह 8.35 पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक इस रोग से मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह रोग घास में जाने से माइट के काटने से होता है। उन्होंने कहा कि जब भी घास या झाडिय़ों से गुजरें तो शरीर को ढक कर रखें, ताकि इस जीवाणु के काटने से बचा जा सके।