Watch Video: कांगड़ा और हमीरपुर के माथे पर लगा कलंक

Thursday, Apr 21, 2016 - 12:15 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): बेटों की चाहत के चलते लिंग अनुपात में धड़ाम से गिरे हमीरपुर और कांगड़ा के माथे पर कलंक लगा है। प्रदेश के दोनों जिले लिंग अनुपात में पिछडऩे वाले देश के 161 जिलों में शुमार हो गए हैं। देश भर में फिसड्डी साबित हुए कांगड़ा जिला का सेक्स रेशो 875 और हमीरपुर का 887 दर्ज हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से पहुंची इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने लिंग अनुपात को लेकर विशेष अभियान आरंभ करने की योजना बनाई है। 


बता दें कि इससे पहले सेक्स रेशों में बदतर हालात वाला प्रदेश का एकमात्र ऊना जिला शामिल था लेकिन इसकी लिंग अनुपात दर सुधरकर 912 हो गई है। केंद्रीय रिपोर्ट में रोचक बात यह है कि प्रदेश का लाहुल-स्पीति देश भर में टॉप पर है। यहां एक हजार लड़कों के मुकाबले 1016 लड़कियां पैदा हो रही हैं।