कांगला ग्लेशियर में विदेशी महिला ट्रैकर की मौत

Monday, Oct 03, 2016 - 01:36 PM (IST)

कुल्लू/उदयपुर: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कांगला ग्लेशियर के पास एक विदेशी महिला ट्रैकर की मौत होने का मामला सामने आया है।


जानकारी के मुताबिक मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है। बता दें कि मनाली से लाहौल के तिंगरेट-कांगला ट्रैकिंग रूट पर निकलीं दो विदेशी महिलाओं में से कनाडा की 30 वर्षीय अन्नास्मिथ की मौत हो गई है जबकि दूसरी महिला यू.एस.ए. की 34 वर्षीय एलीसेन क्रिसिओ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि इनके साथ एक गाइड, एक कुक व एक अन्य व्यक्ति भी है।


विदेशी महिलाएं मनाली की एक निजी ट्रैकिंग एजेंसी एभव 14 हजार फीट के माध्यम से कांगला ट्रैक रूट पर निकली थीं और 24 सितंबर को इन्होंने तिंगरेट पुलिस चौकी में अपनी एंट्री करवाई थी। उन्होंने कहा कि विदेशी महिला की मौत की सूचना तिंगरेट चौकी को शनिवार रात करीब डेढ़ बजे लगी। हादसे की सूचना दल के गाइड भगवान दास ने ट्रैकिंग एजेंसी के मनाली स्थित को-ओर्डिनटर ललित कुमार को दी। पुलिस और मनाली की ट्रैकिंग एजेंसी का रेस्क्यू दल मौके पर रवाना हो गया है।