के.सी.सी.बी. के कर्मियों व अधिकारियों की होगी डी.पी.सी.

Friday, Nov 26, 2021 - 11:12 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : के.सी.सी. बैंक में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को जल्द ही डी.पी.सी. का तोहफा मिलेगा। बैंक में काफी लंबे समय से डी.पी.सी. नहीं हुई थी, जिसके चलते कर्मचारियों को उसका लाभ नहीं मिल रहा था। वीरवार को के.सी.सी. बैंक की बी.ओ.डी. (बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स) में इस फैसले को लेकर प्रस्ताव लाया गया जिस पर चर्चा हुई तथा क्लर्क से लेकर अधिकारी वर्ग को डी.पी.सी. का लाभ प्रदान करने का फैसला लिया गया। आगामी होने वाली बी.ओ.डी. में पूरे विस्तृत डाटा को लेकर इसको अंतिम निर्णय दे दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा वर्ष 2013 से 2018 तक बैंक द्वारा कमाए गए लाभ का लाभांश सहकारी सभाओं को देने का निर्णय भी लिया गया है।

बैठक में फेस्टीवल एडवांस बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया था, जिसे 24000 रुपए तक बढ़ाए जाना था लेकिन इस पर सहमति न बनने के चलते फेस्टिवल एडवांस 10000 रुपए को ही फिर से लागू रखे जाने पर सहमति बनी। वहीं करुणामूलक आधार पर नौकरी के मामलों पर सरकार के नियमानुसार निर्णय लेने का निर्णय लिया गया है। केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ राजीव भारद्वाज ने बताया कि बी.ओ.डी. में डी.पी.सी. को लेकर चर्चा की गई है। अगली बी.ओ.डी. में डी.पी.सी. को लेकर पूरा डाटा रखकर कर्मचारियों व अधिकारियों को इसका लाभ दिया जाएगा। बैंक के 8 साल के लाभ का लाभांश सहकारी सभाओं को देने का निर्णय लिया गया है। 26 नवम्बर को होने वाली ए.जी.एम. के एजेंडे को लेकर बैलेंस सीट पर भी बी.ओ.डी. में चर्चा की गई है। 
 

Content Writer

prashant sharma