जल्द मिलेगी इस कॉलज को वाईफाई की सुविधा, वीरभद्र

Friday, Sep 30, 2016 - 10:23 AM (IST)

जयसिंहपुर: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एकदिवसीय जयसिंहपुर प्रवास के दौरान करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। जयसिंहपुर क्षेत्र के व्यापक दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जयसिंहपुर, आलमपुर व शिवनगर में जनसभाएं करतेहुए लोगों की समस्याओं को भी सुना। शिवनगर व जयसिंहपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने ज्यादातर समय शिक्षा के क्षेत्र पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंजाब के पहाड़ी क्षेत्रों को हिमाचल प्रदेश में मिलाने के लिए डा. वाईएस परमार द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने शिवनगर को लोक निर्माण विभाग का उपमंडल कार्यालय का दर्जा दिए जाने, शिवनगर कालेज का भव्य कालेज भवन बनाने व कूरू कैलण से कोटलू के बीच पुल बनाने व जयसिंहपुर कालेज के साथ लगती खड्ड में पैदल पुल बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की, वहीं उन्होंने कहा कि 3 माह के भीतर कंवर दुर्गा चंद मैमोरियल कॉलेज परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

इससे पूर्व उन्होंने जयसिंहपुर में फायर ब्रिगेड कार्यालय का लोकार्पण करने के साथ ही हारसी में पशु अस्पताल का शुभारंभ किया व 5 करोड़ से निर्मित जयसिंहपुर कालेज भवन का लोकार्पण करने के साथ ही जयसिंहपुर कालेज में ही 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विज्ञान भवन की आधारशिला भी रखी। उन्होंने आलमपुर विद्यालय में विज्ञान भवन का उद्घाटन करने के साथ ही भेड़ी में पीएचसी भवन का लोकार्पण किया, वहीं अन्य 22 योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण जनसभा को संबोधित करने के पश्चात किए

जयसिंहपुर पंचायत प्रधान राजपाल धीमान व उपप्रधान विनोद जग्गी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने जयसिंहपुर अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने, जयसिंहपुर कालेज में स्टाफ  की कमी पूरी किए जाने व जयसिंहपुर के लिए 50 सोलर लाइटें लगवाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत द्वारा रखी गई मांगों पर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।