HRTC बस से 3 बोरी खैनी बरामद

Wednesday, Sep 07, 2016 - 01:33 AM (IST)

कांगड़ा: शाहपुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध खैनी की एक बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार एक एचआरटीसी की बस को रोककर उसकी तलाशी लेने पर 3 बोरियां खैनी बरामद की। इन बोरियों में 11,168 पाऊच खैनी के थे जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बस कंडक्टर रविंद्र कुमार के खिलाफ तंबाकू एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

थाना प्रभारी प्रताप सिंह के अनुसार कंडक्टर ने बताया कि एक बोरी गग्गल के पास बनूरी में उतारनी थी और 2 बोरियां मैक्लोडगंज जानी थीं। नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में जिला पुलिस को इससे पहले कई नशे के कैप्सूल, चरस, चिट्टा व शराब आदि पक डऩे में कामयाबी मिली है। इस संबंध में एचआरटीसी पठानकोट डिपो के आरएम राज कुमार जरियाल ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें मिली है और इस सारे मामले की जांच के लिए एक इंस्पैक्टर को भेजा गया है। अगर कोई कर्मचारी इसमें दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।