HPCA ने CM वीरभद्र को T20 वर्ल्ड कप मैचों की टिकट लांच करने का दिया निमंत्रण
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2016 - 09:34 AM (IST)

शिमला: धर्मशाला स्थित एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम में आगामी मार्च माह में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट लांच करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एच.पी.सी.ए.) ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को निमंत्रण दिया है। इसको लेकर मंगलवार को एच.पी.सी.ए. ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को निमंत्रण पत्र दिया। एच.पी.सी.ए. के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने एच.पी.सी.ए. की ओर से सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में यह निमंत्रण दिया।
एच.पी.सी.ए. ने आगामी दिनों में शिमला में टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट लांच करने का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है, ऐसे में एच.पी.सी.ए. ने मुख्यमंत्री से इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहते हुए वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट लांच करने का आग्रह किया। एच.पी.सी.ए. ने 26 फरवरी से 2 मार्च के बीच टिकट लांच इवैंट आयोजित करने की योजना बनाई है।