हैड कांस्टेबल ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

Saturday, Jul 23, 2016 - 05:45 PM (IST)

कांगड़ा: एक मानसिक रोगी, जोकि हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात था, ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शाहपुर प्रताप सिंह के अनुसार जगरूप सिंह (57) निवासी नेरटी द्वितीय बटालियन में हैंड कांस्टेबल था और वह मानसिक रोगी था। जगरूप सिंह के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता का इलाज डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में चल रहा था, जहां वह उपचार हेतु दाखिल थे और 4-5 दिन पूर्व ही वहां से उन्हें छुट्टी मिली थी।

 

बेटे के अनुसार सुबह उसने अपने पिता को अचेत अवस्था में देखा तो उपचार के लिए टांडा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का कोई बयान नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम व बिसरा की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि किस चीज के खाने से उनकी मौत हुई है।