चरस मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Wednesday, Sep 28, 2016 - 08:34 PM (IST)

पपरोला: बैजनाथ पुलिस ने चरस मामले में मंगलवार रात भर की गई कड़ी निगरानी के बाद वांछित अपराधी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि उक्त वांछित पिछले 2 सप्ताह से पुलिस के साथ आंख-मिचौली का खेल खेल रहा था। जब भी पुलिस उसे पकडऩे जाती वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फ रार हो जाता।


बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि बैजनाथ पुलिस ने एएसआई सुभाष चंद की अगुवाई में प्यार चंद पुत्र खजाना राम निवासी ढेलू, तहसील जोगिंद्रनगर को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर में दबिश देकर कार सहित दबोचा। उन्होंने बताया कि इसी माह पुलिस टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से आरोपियों को चरस के साथ रंगे हाथों दबोचा था, जिसमें 9 सितम्बर को काका निवासी बीड़ को अवाही नाग मंदिर के समीप नाका लगाकर 340 ग्राम चरस के साथ दबोचा था, जिसमें आरोपी ने उक्त वांछित अपराधी का स्कूटर प्रयोग किया था।


डीएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा पकड़े गए इस आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी ताकि चरस से संबंधित जुड़े मुख्य सरगना व अन्यों पर शिकंजा कसा जा सके।