Watch Video: सरकारी नौकरी मिलते ही टीचरों को क्यों लग जाता है ग्रहण?

Wednesday, Aug 03, 2016 - 03:50 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): निजी स्कूलों में सेवाओं के दौरान तो शिक्षकों का प्रदर्शन शिक्षा क्षेत्र में बेहतर रहता है, लेकिन निजी स्कूलों के बाद सरकारी स्कूलों में नियुक्ति पाने पर शिक्षकों के प्रदर्शन में कमी आ जाती है। इसका हम पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर इसका क्या कारण है। यह बात प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी ने धर्मशाला में जिला कांगडा के स्काऊट एंड गाइड प्रभारियों की बैठक में कही।


उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में हर लिहाज से बेहतर और उच्च शिक्षित और प्रशिक्षित अध्यापक तैनात किए जाते हैं लेकिन उनके परिणाम आशातीत नहीं होना अपने आप में दुखद है। विभाग के निदेशक दिनकर बुराथोकी ने माना कि जब तक टीचर प्राइवेट नौकरी में होते हैं तब तक बेहतर रिजल्ट देते हैं लेकिन सरकारी नौकरी मिलते ही उनके प्रदर्शन पर ग्रहण लग जाता है।