भूमि मिलने पर होगा गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार: राजू

Saturday, Oct 24, 2015 - 12:07 PM (IST)

गग्गल: आवश्यकता अनुसार भूमि उपलब्ध होने पर गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। यह बात केंद्रीय विमानन उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने गग्गल एयरपोर्ट के वातानुकूलित भवन व कैंटीन तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवनों का श्रीगणेश करने के अवसर पर पत्रकारों से वार्तालाप में कही। गग्गल एयरपोर्ट पर रिफ्यूलिंग सुविधा को लेकर पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे पूरी जानकारी नहीं है। इससे पूर्व एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन आर.के. श्रीवास्तव ने बातचीत में बताया कि आवश्यकतानुसार गग्गल एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवाएं भी उपलब्ध करवा दी जाएंगी। 


एयरपोर्ट गग्गल के निदेशक कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट को वातानुकूलित करने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अनुमानित 5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं तथा यह सारा कार्य मात्र एक महीने के अल्पकाल में करवाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री सुधीर शर्मा तथा जी.एस. बाली ने दिल्ली से आए अतिथि गणों का स्वागत किया।