पैराग्लाइडिंग करते इंगलैंड निवासी गंवाई जान

Friday, Oct 14, 2016 - 11:32 PM (IST)

पालमपुर: द्रंग विधानसभा के तहत झंटीगरी के फूलाधार में एक विदेशी पैराग्लाइडर द्वारा उड़ान के समय नियंत्रण खो देने से मौत हो जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार इंगलैंड निवासी इयान मीकोम्स हाल ही में टूरिस्ट वीजा के तहत भारत आया था तथा आज अन्य 2 विदेशियों के साथ फूलाधार में शौकिया तौर पर उड़ान भरने गया था। इस दौरान अन्य 2 विदेशियों ने तो सफलतापूर्वक उड़ान भर ली लेकिन मिस्टर इयान उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर पर नियंत्रण खो बैठा तथा करीब 20 फुट की दूरी पर पत्थर से जा टकराया।


जानकारी के अनुसार इयान के साथ एक गाइड भी मौजूद था। घायल इयान को नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की पुष्टिï की है तथा कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा अन्य 2 विदेशियों से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।


बता दें कि धर्मशाला में न्यूजीलैंड व भारत के एकदिवसीय मैच को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के तौर पर विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़ बिलिंग से सभी प्रकार की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन पैराग्लाइडिंग के शौकीन अन्य ऊंचे स्थानों से उड़ाने भर कर अपना शौक पूरा करने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार फुलाधार में पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में पैराग्लाइडर उड़ानें भर रहे हैं।