947 ने पास किया फिटनैस टैस्ट

Saturday, Apr 23, 2016 - 10:46 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही पुलिस आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया के छठे दिन 947 युवाओं ने फिटनैस टैस्ट पास कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को ज्वाली तथा कस्बा कोटला रोजगार कार्यालय के तहत पंजीकृत युवाओं को फिटनैस टैस्ट के लिए कॉल लैटर जारी किए गए थे। शुक्रवार को हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान आधे युवा ही फिटनैस टैस्ट पास कर पाए जबकि आधे अभ्यर्थी पुलिस भर्ती के मानदंडों पर खरा नहीं उतर सके। पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती के लिए 2,332 युवाओं को बुलावा पत्र भेजा गया था। इनमें से मात्र 1,795 युवा ही भर्ती स्थल पर पहुंचे थे।

इन अभ्यिर्थियों में से मात्र 947 युवा ही फिटनैस टैस्ट को पास कर अगले चरण में प्रवेश पा सके। शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे 1,795 युवाओं में से 252 अभ्यिर्थियों को डॉक्यूमैंट पूरा न होने की स्थिति में फिटनैस टैस्ट से बाहर कर दिया गया। इस दौरान मात्र 1,543 अभ्यर्थी ही ग्राऊंड टैस्ट के लिए योग्य पाए गए। शुक्रवार को हुए फिटनैस टैस्ट के दौरान 348 युवा हाई जंप की बाधा को पार नहीं कर सके। इसके अलावा हाईट में 120, चैस्ट में 8 तथा लांग जंप लगाने में 44 युवा फेल हो गए, वहीं 264 पुलिस आरक्षियों के पदों के लिए 7वें दिन फतेहपुर व इंदौरा रोजगार कार्यालय के तहत पंजीकृत युवाओं को बुलावा पत्र भेजा गया है।