शिक्षा विभाग ने तिब्बतियन छात्र को 1 लाख की छात्रवृति देकर किया पुरस्कृत

Thursday, Oct 08, 2015 - 04:01 PM (IST)

मैक्लोडगंज (जिनेश कुमार): तिब्बतियन छात्र को शिक्षा विभाग ने एक लाख की छात्रवृति देकर पुरस्कृत किया हैं। तिब्बतियन सचिवालय काशा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तिब्बतियन पी.एम सिक्योंग डा. लोबसांग सांग्ये की उपस्थिति में फर्स्ट ईयर के छात्र जिग में छीरिंग को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।


जिग में छीरिंग ने 98 प्रतिशत अंक लेकर शिक्षा के स्तर पर उच्चस्तरीय सम्मान हासिल किया हैं। जिग में छीरिंग ने फर्स्ट ईयर की परीक्षा हिंदुस्तान यूनिर्वससिटी चेन्नई से उर्तीण करके अव्वल स्थान हासिल किया। जिग में छीरिंग ने बताया की वह अपनी शिक्षा पूरी करके रोकेट वैज्ञानिक बनकर तिब्बत को गैरवन्वित करेगा। तिब्बतियन शिक्षा विभाग ने अव्वल शिक्षित छात्र जिग में छीरिंग को छात्रवृति मिलने पर उसे शुभकामनाएं भी दी।