भूकंप की हल्की हलचल भी मापेगा हिमाचल

Sunday, Feb 14, 2016 - 02:36 PM (IST)

धर्मशाला: देहरादून स्थित वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान हिमाचल में 10 सीस्मोग्राफ यंत्र स्थापित करेगा। इस यंत्र के स्थापित होने के बाद हिमाचल के भू-गर्भ में होने वाली छोटी से छोटी हलचल को भी मापा जा सकेगा। इन यंत्रों को स्थापित करने का कार्य संस्थान द्वारा मार्च माह में शुरू करवा दिया जाएगा। भूकंप की तीव्रता को मापने में प्रयोग होने वाले ब्रॉडबैंड सीस्मोग्राफ व एक्सपर्टलोगग्राफ नामक 2 यंत्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। 


संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक इन यंत्र को स्थापित करने के लिए 2 करोड़ 70 लाख रुपए का बजट आ चुका है। यह यंत्र धर्मशाला, तीसा, रिवालसर, कांगड़ा, नड्डी, मनाली, ऊना व अन्य कुछ चिन्हित स्थानों पर लगाए जाएंगे। इन यंत्रों को स्थापित करने से हिमाचल प्रदेश की धरा में होने वाली छोटी से छोटी हलचल को भी मापा जा सकेगा तथा भविष्य के लिए भी ये यंत्र कारगर साबित होंगे।