शाहपुर में 102 नशीले कैप्सूलों सहित युवक दबोचा

Friday, Aug 26, 2016 - 12:21 AM (IST)

कांगड़ा: जिला कांगड़ा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान में वीरवार को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली जब नशे के कैप्सूल (स्पाजमों प्रोक्सीवोन प्लस) बेचने वाले एक युवक को धर दबोचा और 102 कैप्सूल बरामद किए।
 
शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चड़ी में गश्त के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली और नशे के 102 कैप्सूल बरामद किए। कार्यकारी थाना प्रभारी शाहपुर अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिव कुमार निवासी चड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू  कर दी है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
 
बता दें कि पिछले कुछ माह से चले नशे के अभियान में लगभग एक दर्जन लोगों को नशे के कैप्सूलों के साथ केवल शाहपुर थाना के अंतर्गत पकड़ा जा चुका है, जिससे पता चलता है कि कितने बड़े पैमाने पर यहां पर नशे का कारोबार चल रहा था, जिस पर पुलिस को नुकेल डालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शाहपुर व नूरपुर आदि स्थानों पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।