कांगड़ा में पीलिया के 40 मामले

Wednesday, Feb 10, 2016 - 12:31 AM (IST)

धर्मशाला: जोनल अस्पताल धर्मशाला में मंगलवार को बीएमओ और एसएमओ स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए बीएम गुप्ता ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों पर चर्चा की गई। मंगलवार को हुई इस बैठक में जीका वायरस, पीलिया व बच्चों में कृमि खात्मे पर विशेष मंथन हुआ।

 

इस बैठक में पीलिया पर हाई अलर्ट की समीक्षा की गई तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बीमारी से सतर्क रहने के आदेश दिए गए। बीएम गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिला में 40 मामले पीलिया के सामने आए हैं। बैठक के दौरान बीएमओ और एसएमओ को निर्देश दिए गए कि लोगों को पीलिया के बारे में जागरूक किया जाए।