दलाईलामा की तस्वीरें हटाने पर चीन की निंदा

Saturday, Feb 06, 2016 - 10:23 PM (IST)

धर्मशाला: दुकानों तथा घरों से महामहिम दलाईलामा की तस्वीरों को हटाने के फरमानों की तिब्बती समुदाय ने कड़ी निंदा की है। इसके लिए अब तिब्बत सरकार ने इस मुद्दे पर विश्वभर से आवाज उठाने का आग्रह किया है।

 

निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधियों का मानना है कि पिछले 50 वर्षों से चीन सरकार ने जब से तिब्बत का निष्कासन किया है, तब से ही चीन तिब्बती समुदाय के लोगों पर जुल्म ढहा रहा है। इस मुद्दे पर निर्वासित तिब्बत सरकार के सांसद आचार्य यशी फुंसुक ने कहा कि अब ताजा हालात ऐसे हैं कि चीन सरकार ने एक फरमान जारी किया है, जिसमें महामहिम दलाईलामा की तस्वीर को घरों व अन्य स्थानों पर रखने पर पाबंदी लगा दी गई है।

 

निर्वासित तिब्बत सरकार के सांसद यशी फुंसुक का कहना है कि चीन सरकार ने इससे पहले कभी भी लिखित रूप में ऐसे आदेश तिब्बती समुदाय के लोगों को नहीं दिए थे। उल्लेखनीय है कि चीनी सरकार ने सिंचुआन प्रांत के द्राक्पों व डागु कांऊटी के दुकानदारों को अपनी दुकानों व घरों से धर्मगुरु दलाईलामा की तस्वीरों को हटाने के फरमान जारी किए हैं।