‘कमशियल यूज’ में प्रयोग हो रहे 252 घरेलू सिलैंडर जब्त

Sunday, May 22, 2016 - 10:13 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश  में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कांगड़ा द्वारा पिछले एक वर्ष में 252 घरेलू सिलैंडरों को कमशियल यूज करने पर जब्त किया गया है। इसके अलावा वर्षभर में अनियमितताएं बरतने पर 138 क्विंटल सब्जी को भी विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष विभाग द्वारा 12 हजार से अधिक बार छापामारी की गई।

इस दौरान विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में जिला नियंत्रक तथा निरीक्षकों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है। विभाग द्वारा पिछले वर्ष मूल्य सूची न लगाने सहित अन्य अनियमितताएं बरतने पर दुकानदारों से 138 क्विंटल सब्जी को विभाग द्वारा जब्त किया गया। इसके अलावा कमशियल यूज पर 252 घरेलू सिलैंडर भी विभाग ने जब्त कर जुर्माना वसूला है।