प्रोस्पैक्टस की कमी को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

Thursday, Jun 23, 2016 - 07:12 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला महाविद्यालय में एडमिशन लेने आए छात्र-छात्राओं को प्रोस्पैक्टस की कमी खल रही है। इस कमी के कारण छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की धर्मशाला इकाई द्वारा लगाया गया है। इस संदर्भ में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रिंसीपल ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया।

 

इकाई अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया कि कालेज में दूर-दूर से छात्र अभिभावकों के साथ एडमिशन लेने आ रहे हैं लेकिन प्रोस्पैक्टस न मिल पाने के कारण उन्हें दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रोस्पैक्टस की कमी के चलते अभिभावकों व विद्याॢथयों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कालेज प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों को समय पर प्रोस्पैक्टस मुहैया करवाए जाएं ताकि दूर-दूर से आए अभिभावकों व बच्चों को परेशानी न हो।