आखिर यहां बच्चों को क्यों खिलाई कीड़े मारने की दवाई, पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Feb 11, 2016 - 05:02 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला में बच्चों को कीड़े मारने की दवाई खिलाई गई। आपको बता दें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का बुधवार को सफल आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कांगड़ा में 98 प्रतिशत बच्चों को कीड़े मारने की दवाई खिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला भर के सरकारी व निजी स्कूलों सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को उक्त दवाई खिलाई गई।


इस अवसर पर जिला भर के अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं सहित जिला भर के बी.एम.ओ. तथा नोडल आफिसरों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। सी.एम.ओ. कांगड़ा बी.एम. गुप्ता ने बताया कि बुधवार को आयोजित कृमि मुक्ति दिवस के सफल परिणाम जिला भर में देखने को मिले। उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 98 प्रतिशत बच्चों को इस दवाई का सेवन करवाया गया। सी.एम.ओ. के अनुसार इस दवाई का कोई भी साइड प्रभाव देखने को नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कुछेक स्थानों से ही पेट दर्द आदि की सूचनाएं मिली हैं जबकि अन्य स्थानों से ऐसी कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। बहरहाल कुल मिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का सफल आयोजन हुआ। 


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गरली, रा.व.मा. स्कूल ब्वायज गरली, यूनीक पब्लिक स्कूल धडूं, दयानंद आदर्श विद्यालय सिद्धपुरघाड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व प्राथमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़, ग्रीन कैस्टल पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोग्रवां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंदल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरियां, रा.व.मा.वि. नौरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़-जमूला तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।