बस में चालक को आया हार्ट अटैक, बड़ा हादसा टला

Sunday, Jun 11, 2017 - 01:46 AM (IST)

कांगड़ा: शनिवार को वीरता के पास एक निजी बस चालक की दिल का दौरा पडऩे से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बात की पुलिस में कोई सूचना दर्ज नहीं करवाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक जब वीरता के पास बस का गियर बदलने लगा तो अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया। इतने में बस बंद हो गई और बस में सवार यात्री उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

...तो हो सकता था बड़ा हादसा 
लोगों का कहना है कि यह हादसा बस अड्डा से थोड़ी दूर हुआ है और वहां यातायात के कारण तेज रफ्तार नहीं होती है। बताया जा रहा है कि उस समय बस में लगभग 20-25 यात्री मौजूद थे। यदि चालक को दिल का दौरा कहीं खुली सड़क में पड़ता, जहां बस की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।