चेतावनी के बावजूद खड्ड में नहाने उतर रहे श्रद्धालु

Wednesday, Jun 22, 2016 - 01:19 AM (IST)

कांगड़ा: चेतावनी बोर्ड के बावजूद श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर बनेर खड्ड में नहाने उतर रहे हैं। श्रद्धालु माता बज्रेश्वरी मंदिर जाने से पूर्व बाईपास पर खड्ड में नहाने के बाद दर्शनों को जा रहे हैं, हालांकि यहां हर साल हो रहे हादसों के बावजूद प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगा रखा है, जिसमें स्पष्ट संदेश है कि कोई भी व्यक्ति खड्ड में न जाए, यहां अक्सर बरसात के मौसम में पानी का जलस्तर बढ़ जाता है।

 

पूर्व में इस खड्ड में कई हादसे पेश आ चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोग प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, बावजूद इसके ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उधर, माता बज्रेश्वरी संघर्ष समिति कांगड़ा ने प्रशासन की ऐसी कार्यप्रणाली पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

 

आदेश कड़ाई से लागू करवाए प्रशासन
संघर्ष समिति के सदस्य अनुज गर्ग, अश्वनी गुप्ता, अशोक हिमाचली, नरेन्द्र हैप्पी, राजू कालरा, नन्नी त्रैहन, शंकर गुप्ता, चंदन, नितिन कोहली व आसू कालरा इत्यादि ने कहा कि इस खड्ड में बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन के आदेश कड़ाई से लागू करवाए जाने चाहिए।