प्रीत हरपाल ने नचाया बैजनाथ

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2016 - 12:11 AM (IST)

बैजनाथ: राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संध्या पंजाबी पॉप गायक प्रीत हरपाल के नाम रही। उन्होंने मापे कहंदे जज बनना, ओ गानी केड़े सनयारे ते घढ़ाई, पहला पैग पीते दा पता नी लगता, कुड़ी तू कुंवारी, साल हो गया तेरे गेड़े करदा, सैटरडे  नाइट, कंगना, पटियाला सूट, काला सूट होया बैन आदि पंजाबी गानों की झड़ी लगाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 

दूसरी सांस्कृतिक संध्या मे कांगडा की मंडलायुक्त नंदिता गुप्ता ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम मे भाग लिया। मंदिर कमेटी की ओर से मुख्यतिथि नंदिता गुप्ता को शॉल, टोपी व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या मे स्थानीय गायक संजीव दीक्षित ने नॉन स्टॉप पहाड़ी गानों की झड़ी लगाते हुए बैजनाथ की जनता को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने चांदणिया राता रा नजारा, अम्मा पुछदी सुण धीए मेरिए आदि गाने गाकर खूब समां बांधा।

 

कार्यक्रम में शिमला से आए फोक किंग नाम से मशहूर हेमंत शर्मा ने नाटियां प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी जबकि नॉर्थ जोन कल्चर सैंटर पटियाला ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बैजनाथ के एसडीएम अश्वनी सूद, कंडबाड़ी से आए महा अवतार योगी बाबा, बीडीओ राजीव सूद, तहसीलदार विचित्र सिंह, डीएसपी पूर्ण चंद, डा. वाईकेशर्मा व डीएसपी पूर्ण चंद आदि मौजूद रहे। पहली बार बैजनाथ आए बॉलीवुड कलाकार व पंजाबी पॉप गायक प्रीत हरपाल को देखने के लिए दर्शकों का इतना हुजूम उमड़ा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम मे लगा पंडाल छोटा पड़ गया। दर्शकों ने पंजाबी गानों का आनंद लेकर खूब धमाल मचाया ।

 

आज ये देंगे प्रस्तुति
तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या मे बॉलीवुड गायक कृष्णा बेऊरा अपनी प्रस्तुति देंगे जबकि मुख्यतिथि के तौर पर डीसी कांगडा रितेश चौहान बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम मे भाग लेंगे जबकि 11 मार्च को समापन समारोह मे शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा मुख्यतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान टिंकू अपनी मनमोहक प्रस्तुति से बैजनाथ मे धमाल मचाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News