बड़ा भंगाल में ट्रैकिंग के लिए गए 9 पर्यटक फंसे, 4 युवकों की हालत नाजुक

Thursday, Jun 02, 2016 - 02:17 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश कुमार): कांगड़ा जिले के दुर्गम गांव बड़ा भंगाल ट्रैकिंग के लिए गए दिल्ली के 9 पर्यटक वहीं फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि 4 युवकों की हालत बेहद खराब है। बुरी तरह से घायल पर्यटकों ने एस.डी.एम. बैजनाथ को सेटेलाइट फोन से मदद की गुहार लगाई है। 


जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले दिल्ली के 9 लोग ट्रैकिंग के लिए बड़ा भंगाल रवाना हुए थे। सभी लोग कुछ दिनों बाद बड़ा भंगाल तो पहुंच गए, लेकिन उनकी हालत अब ऐसी हो चुकी है कि वो वहां से वापस नहीं आ सकते। एस.डी.एम. बैजनाथ सुनैना शर्मा ने इस संबंध में शिमला स्थित उच्चाधिकारी से बड़ा भंगाल में फंसे युवकों को निकालने की बात करी है। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद तक शिमला से हैलिकॉप्टर यहां पहुंच जाएगा, जिसके बाद रेस्कयू कर उन्हें वहां से निकाल लिया जाएगा। घायल युवकों का उपचार पालमपुर स्थित अस्पताल में करने के बाद उन्हें यहां से दिल्ली वापस भेज दिया जाएगा।