डुमिनी के आगे रोहित का शतक बेकार

Friday, Oct 02, 2015 - 11:43 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला में खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 199 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका को सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला व एबी डिवीलियर्स ने शानदार शुरूआत दिलवाई। आमला के रन आऊट होने के बाद मैदान पर आए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी 4 रन बनाकर सस्ते में आऊट हो गए। डुप्लेसी व डिवीलियर्स के आऊट होने के बाद मैदान पर आए जेपी डुमिनी व बेहारदीन की अविजित 105 रन की सांझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलवाई।

 

इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में 2 दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़े भारतीय स्कोरर का रिकार्ड बना दिया, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गांधी-मंडेला सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट पर 199 रन बनाए। रोहित ने मात्र 66 गेंदों पर 106 रन की पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने विराट कोहली (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की सांझेदारी की। रोहित ने ट्वंटी-20 में अपना पहला, भारत का दूसरा और ओवरऑल दुनिया का 15वां शतक बनाया। रोहित ने अपनी इस पारी से सुरेश रैना के 101 रन के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

 

दिलचस्प बात यह रही कि रैना ने भी अपना शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मई 2010 में बनाया था। रोहित ने 5 साल बाद रैना के इस रिकार्ड को तोड़ा। रोहित ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। रोहित के शतक की बदौलत भारत ने 199 रन बनाए जो उसका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक और ओवरऑल उसका चौथा सर्वाधिक स्कोर है।  पहली बार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों को भी टीम इंडिया ने निराश नहीं किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। इससे पहले भारत ने मई 2010 में ग्रास आइलेट में इस टीम के खिलाफ 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे।