देवभूमि ‌की शांत वादियों में पहुंचे केजरीवाल, इतने दिन करेंगे मेडिटेशन

Monday, Aug 01, 2016 - 04:28 PM (IST)

धर्मशाला: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार आज धर्मशाला में मेडिटेशन करेंगे।


जानकारी के मुताबकि वह सुबह करीब 11:00 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से केजरीवाल सीधे धर्मकोट की शांत वादियों में बने विपश्यना केंद्र में मेडिटेशन करने के लिए रवाना होंगे।

मोदी जी इन मुद्दों पर जरूर बोलना, लोग आपको सुनने के लिए मरे जा रहे हैं: केजरीवाल

बताया जा रहा है कि केजरीवाल विपश्यना केंद्र धर्मकोट में 1 से 12 अगस्त तक ध्यान में लीन रहेंगे। खास बात तो यह है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमाचल में पहली बार आएंगे। उल्लेखनीय है कि विपश्यना भारत की एक अत्यंत पुरातन साधनाओं में से एक ध्यान प्रणाली विधि है। इसका अर्थ जो जैसा है, उसे ठीक वैसा ही देखना-समझना है।