अवैध खनन से 105 मकानों का अस्तित्व खतरे में

Wednesday, Feb 07, 2018 - 01:51 PM (IST)

गग्गल: कांगड़ा जिला के गग्गल के गज खड्ड में चल रहे अवैध खनन से गांव भडियाड़ा के 75 मकानों तथा गांव खडियाड़ा और वैदी के 30 मकानों का अस्तित्व खतरे में आ गया है, जिसके बारे तीनों गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर मांग की है कि गज खड्ड में वर्ष 1922 से हो रहे अवैध खनन पर तरंतु प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए।


ग्रामीणों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति के प्रधान उद्यम सिंह डढवाल, महासचिव ईश्वर सिंह व सहायक सचिव जगपाल सिंह ने बताया कि अवैध खनन से सड़क के पुल का अस्तित्व भी खतरे में है और गज खड्ड के पानी का स्तर भी काफी नीचे चला गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले लंबे समय से अवैध खनन रोकने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। संघर्ष सीमित ने चेतावनी दी है कि अगर फरवरी माह के अंत तक अवैध खनन को न रोका गया तो प्रभावित ग्रामीण मार्च के पहले सप्ताह से आंदोलन का बिगुल बजा देंगे।