कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, रैली निकाल रहे यासीन मलिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Monday, Dec 11, 2017 - 11:26 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सुरक्षा बलों द्वारा कथित रूप से मानवाधिकार का उल्लंघन करने को लेकर हड़ताल के आह्वान पर आज यहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।  प्रशासन ने शहर-ए-खास और श्रीनगर में सिविल लाइन से लगे कुछ पुराने इलाकों में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एहतियातन कफ्र्यू सरीखे प्रतिबंध लगा दिए। पिछले 2 महीनों से हड़ताल से अछूती रही प्रसिद्ध संडे मार्कीट भी बंद रही। सुरक्षा कारणों से घाटी में रेल सेवा भी रद्द रही। उधर, गत दिवस भूमिगत हुए यासीन मलिक को आज पुलिस ने रैली निकालने के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
 
वहीं निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल रशीद को भी पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन कर रैली निकालने पर हिरासत में ले लिया है। श्रीनगर की नई बस्ती में हालांकि कुछ निजी वाहनों के साथ-साथ कैब, ऑटो प्रतिबंध रहित क्षेत्रों में चलते हुए पाए गए। हरि सिंह हाई स्ट्रीट को लाल चौक से जोड़ने वाला अमीरा कदल पुल भी बंद रहा। वहीं शहर के मुख्य बाजार लाल चौक, बडशाह चौक, रीगल चौक, मैसुमा, हरि सिंह हाई स्ट्रीट, बटमालू, मौलाना आजाद रोड, रैजीडैंसी रोड और डल गेट पर हड़ताल का असर रहा। इस दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहने और हथियारबंद अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान सुरक्षा की दृष्टि से कफ्र्यू मुक्त क्षेत्रों में गश्त लगाते नजर आए।