Jalandhar: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौ+त, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 03:21 PM (IST)

गोराया (मुनीष बावा): गोराया के वार्ड नंबर 13 के एक प्लाट में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंधित आम आदमी पार्टी के नेता संजीव हीर ने बताया कि उन्हें  मोहल्ला  निवासियों ने सूचना दी कि एक प्लाट में किसी नौजवान की लाश पड़ी हैं, जिन्होंने इसकी सूचना मीडिया और गोराया पुलिस को दी। 

इसके बाद एस.एच.ओ. गोराया राकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने मृतक नौजवान की तलाशी ली और उसकी जेब में से मिले पर्स से उसका आधार कार्ड मिला, जिसके बाद नौजवान की पहचान की गई, जिसका नाम रवी सुआन(33) पुत्र लेखराज निवासी मोहल्ला श्री गुरु रविदास नगर गोराया के रूप में हुई है। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि रवी  नशा करता था, जिस कारण उसे घर से निकाल दिया था। बताया जा रहा है कि वह कल ही चंडीगढ़ से आया था, जिसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि इस जगह पर नशेड़ी किस्म के नौजवान अक्सर ही आते है और यहां नशा करते है। एस.एच.ओ. राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। वहीं घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन गायब है, जिसकी तालाश की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News