सिरमौर के बाग पशोग में बनेगा जीरो वेस्ट टूरिस्ट सेंटर, महिलाएं संभालेंगी कमान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 12:58 PM (IST)

नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला की बाग पशोग पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा जीरो वेस्ट टूरिस्ट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। खास  बात यह है कि इसका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। नाहन में मीडिया से बात करते हुए सिरमौर जिला उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने कहा कि प्रशासन द्वारा 12 लाख का प्रपोजल टूरिज्म विभाग को भेजा गया था जो स्वीकृत हो चुका है। नाहन शिमला स्टेट हाईवे पर बनने वाले इस टूरिस्ट सेंटर में श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

यह सेंटर टॉयलेट, कैफे, वाईफाई ,सोलर सिस्टम और रूफटॉप रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस होगा। टूरिस्ट सेंटर जहां आधुनिक किचन से लैस होगा वही यहां आने वाले पर्यटक पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठा पाएंगे। महिलाओं द्वारा यात्रा तरह के पहाड़ी व्यंजन बनाए जाएंगे। महिला मंडल अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद भी बेच पाएंगे जिसके पीछे उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News