जकातखाना स्कूल में 300 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, 4 दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Saturday, Sep 08, 2018 - 12:39 PM (IST)

स्वारघाट : शिक्षा खंड स्वारघाट के तहत आने वाली प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जकातखाना में शुक्रवार को आगाज हो गया। 4 दिवसीय इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत टाली की पंचायत समिति सदस्य इंदिरा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्कूल की बच्चियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाया जिसके बाद मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा खेलकूद स्पर्धाओं के लिए 11,000 रुपए की राशि बतौर प्रोत्साहन प्रदान की गई।

खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर छड़ोल, जकातखाना, बैहल, श्री नयनादेवी जी, दबट, दुलेहत व सिद्धसूह समेत 7 उपखंडों से आए लगभग 300 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट भी किया गया। इस अवसर पर बी.ई.ई.ओ. स्वारघाट शिव कुमार, समाजसेवी भूपेंद्र ठाकुर और स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ठाकुर सहित विभिन्न पाठशालाओं के अध्यापक मौजूद रहे। बारिश के चलते प्रतियोगिता के प्रथम दिन कोई भी मैच नहीं हो पाया। 

 

kirti