युग हत्याकांड: आरोपियों के परिजनों से कोर्ट में पूछताछ, अगली सुनवाई 29 को

Tuesday, Aug 21, 2018 - 04:18 PM (IST)

शिमला (विकास): बहुचर्चित युग अपहरण और मर्डर केस में मंगलवार को आरोपियों के परिजनों को सेशन कोर्ट जज वीरेंद्र सिंह की अदालत में बुलाया गया। चन्द्र के पिता व सरदार तेजेंदर के पिता और विक्रांत की मां अदालत में पेश हुए और बारी-बारी से कैमरा प्रोसीडिंग में परिजनों से पूछताछ हुई। आरोपी के वकील रजनीश लाल गुप्ता भी हाजिर हुए। अदालत का दरवाजा बंद कर अन्य सभी को बाहर निकालकर आरोपियों के समक्ष परिजनों की एक-एक करके कैमरा प्रोसीडिंग की गई। आरोपियों के परिजनों ने पक्ष में अपनी बिमारी की मैडिकल रिपोर्ट पेश की। अब मामले में अगली सुनवाई 29 को होगी।  

घर के पास से किया था अपहरण
14 जून, 2014 को युग का अपहरण हुआ था। आरोपियों ने युग को उसके रामबाजार स्थित घर के पास से किडनैप किया था। 4 साल के मासूम युग को अपहृत कर जिस निर्दयता से मौत के घाट उतारा गया, उससे लोग सन्न रह गए थे। इस विभत्स घटना के खिलाफ समूचा शहर सड़क में उतरा था और आरोपियों के खिलाफ फांसी की पुरजोर मांग की गई। दोषी करार दिए जा चुके आरोपियों में 2 युग के पड़ोसी हैं।

Ekta