PICS: YouTube पर छाया हिमाचली गबरू, अब तक 5 लाख लोग देख चुके हैं यह ‘पंजाबी’ गाना

Friday, Oct 27, 2017 - 12:34 PM (IST)

दुलैहड़ (ऊना): हिमाचल के गबरू मोहित कालिया के पंजाबी गाने ने यू-ट्यूब पर धूम मचा दी है। मोहित के 'गीत हंजुआ दे सावे रातां बैठ के गुजारां' को यू-ट्यूब पर पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।


इतना ही नहीं लोग उनकी आवाज को भी खूर पसंद कर रहे हैं। रायपुर सहोड़ा निवासी मोहित इंडस इंटरनैशनल बाथू में एमटेक मेकेनिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। मोहित ने वीडियो गीत फॉर नेशन प्रोडक्शन के साथ मिलकर निकाला है।


इस उपलब्धि पर बुधवार को इंडस विवि के कुलपति डॉ. बलजीत एस कपूर ने उनको सम्मानित किया। मोहित को बचपन से गायिकी का शोक है। वह अनेक मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। पहली बार उसने अपनी वीडियो फॉर नेशन प्रोडक्शन के साथ मिलकर निकाली, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।