YouTube पर छाया देवभूमि के युवा का 'यह' Punjabi Song, जानिए कैसे मिली सफलता

Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:04 AM (IST)

नादौन (हमीरपुर): सोशल मीडिया में इन दिनों हिमाचल प्रदेश के नादौन जिला का युवा गायिकी की दुनिया में उभरता नजर आ रहा है। जी हां, युवा गायक धीरज डोगरा उर्फ सिम्मी की पहली एलबम 'कालियां रातां' ने यू-ट्यूब पर मचाई धमाल दी है। हर कोई उसकी आवाज पसंद कर रहा है। धीरज ने बताया कि इस सफलता के बाद उसे चंडीगढ़ की एक प्रसिद्ध कंपनी ने ऑफर दिया है। उनके पहले ही गाने को दिल्ली की एक कंपनी आर्टिस्टान ने यू-ट्यूब पर जारी किया है। 




बचपन से था गाने का शौक
बचपन से उन्हें गाने का शौक है और उन्होंने पहला गाना स्कूल में 5वीं कक्षा में गाया था। लेकिन, उसकी प्रतिभा को निखारने के लिए कोई आगे नहीं आया या यह भी कह सकते हैं कि किसी ने उसकी कोई सहायता नहीं की। उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत-मजदूरी भी की है। धीरज नादौन के साथ लगते भड़ोली क्षेत्र के डिग्गर गांव का रहने वाला है। पिता की आकस्मिक मौत के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।