बोलैरो में आए युवकों ने पीटा ढाबा मालिक, नाके पर गिरफ्तार

Wednesday, Feb 22, 2017 - 12:06 AM (IST)

बड़ूही: स्थानीय चौक में सोमवार रात को बोलैरो गाड़ी में आए युवकों ने बाजार में ढाबा चलाने वाले लाल मुहम्मद से मारपीट की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लाल मुहमद निवासी बड़ूही ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गत रात्रि युवकों ने अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। इस बीच शोर सुनकर उसे बचाने आए उसके चचेरे भाई के साथ भी उन युवकों ने मारपीट की। मारपीट के बाद युवक बोलैरो गाड़ी से घटनास्थल से भाग निकले, जिन्हें पुलिस पार्टी ने मैहतपुर में नाके के दौरान पकड़ा। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। युवकों के खिलाफ लाल मुहम्मद की शिकायत पर आई.पी.सी. की धारा 451, 147, 149, 323 और 336 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 डी.जे. पर हुए विवाद के कारण हुई मारपीट
बंगाणा थाना के प्रभारी पी.सी. शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर भेजी गई है और वह स्वयं भी मौके पर जाकर जांच कर चुके हैं। गत रात्रि स्थानीय बाजार में हुई लड़ाई का मुख्य कारण कुछ दिन पहले शादी समारोह में डी.जे. पर हुई बहसबाजी है। हालांकि पकड़े गए युवकों में पीड़ित के मामा का लड़का भी बताया जा रहा है लेकिन उसकी घटनास्थल पर होने और घटना में शामिल होने के बारे पीड़ित ने इंकार किया है। डी.जे. पर हुए विवाद के कारण ही सोमवार रात को यह मारपीट हुई।