युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए CM को करूंगा राजी: बाली

Tuesday, Feb 28, 2017 - 11:33 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना कोई मेरा राजनीतिक नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक मुद्दा है। इसके लिए मेरा सभी समर्थन कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता पार्टी के घोषणापत्र में शामिल था। इसे रिलीज भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। यह बात जीएस बाली ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे को राजनीति तूल दी जा रही है। 1998 में इस मुद्दे को पहली बार उठाया था तथा 13 प्रतिशत युवक बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि इस सारी पॉलिसी में परिवर्तन लाने की जरूरत है, इसलिए इस मुद्दे को उठाया गया है। 


इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से फिर से करेंगे बात
उन्होंने कहा कि 2007 में भी विधानसभा में रेजुलेशन उनके द्वारा लाया गया था तथा मांग की गई थी कि बेरोजगारी को लेकर कोई पॉलिसी बनाई जाए। उनका यह पॉलिटिकल एजैंडा नहीं है, यह सोशल मुद्दा है। सभी वरिष्ठ नेता इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से फिर से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी भी गहन विचार कर रही है तथा अभी भी सरकार के पास 10 महीने का समय है, जिससे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 25 मार्च को युवा महिला सम्मेलन करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक रैली जिला स्तरीय रैली भी धर्मशाला या नगरोटा में युवा व महिला को लेकर की जाएगी।