युवा SP ने अनुशासनहीन 22 पुलिसकर्मियों को दी ‘ऐसी’ सज़ा, जिंदगी भर रहेगी याद

Thursday, Aug 24, 2017 - 11:14 AM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के मिनी सचिवालय में स्थित पुलिस कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने 22 पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता पर अनोखी सजा दी है। जो उनको जिंदगी भर याद रहेगी। बताया जाता है कि मोहित चावला ने कार्यालय में जब औचक निरिक्षण किया तो पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद होने के बावजूद भी अपनी हाजरी नहीं लगाई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता पर सभी की जमकर क्लास ली और आगे से इस तरह की गलती न हो इसके लिए उन्होंने अनूठी पहले करते हुए सभी कर्मियों को पेड़ लगाने की सजा सुनाई।  


22 पुलिस कर्मचारियों को दो-दो पेड़ लगाने की सजा सुनाई
मोहित चावला ने कहा कि उनके समक्ष 22 पुलिस कर्मचारियों की अनुशासनहीनता आई थी जिसमें उन्होंने उनकी गलती के खिलाफ कार्रवाई तो की ही साथ में सभी दोषी कर्मियों को सप्ताह के अंत में दो-दो पेड़ लगाने की सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर पर्यावरण में सुधार होगा वहीं कर्मियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। बेशक जिला पुलिस अधीक्षक इसे छोटी पहले मान रहे हैं लेकिन अगर इस तरह की सजा कामयाब हो जाए तो यही हिमाचल सरकार और विश्व के बड़े उद्देश्य 'पर्यावरण बचाओ' मुहीम में एक 'मील का पत्थर' साबित हो सकती है।