पुलिस भर्ती : खाकी की चाह में शीतलहर के बीच युवाओं ने जमकर बहाया पसीना (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 08:20 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला मुख्यालय के नजदीकी पुलिस लाइन ग्राऊंड में बुधवार को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती रैली का आगाज किया गया। डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी की अगुवाई में हो रही इस भर्ती रैली में 102 पुलिस जवानों के पद भरे जाएंगे। भर्ती रैली के पहले दिन बारिश के चलते पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अभ्यर्थियों की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद शीतलहर के बीच में युवाओं ने पुलिस की नौकरी पाने के लिए जमकर पसीना बहाया। भर्ती रैली के पहले दिन जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 1201 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 952 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 157 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जबकि 281 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए। शेष बचे हुए अभ्यर्थी जो आज बारिश के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग नहीं ले पाए, उन्हें 6 जनवरी को बुलाया गया है। 

इस मौके पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि 5 से 12 जनवरी तक पुरुष कांस्टेबल की भर्ती के लिए ग्राउंड टैस्ट लिए जाएंगे। इसी बीच 7 जनवरी को ड्राइवर की भर्ती के लिए परीक्षा होगी जबकि 13 से 15 जनवरी तक महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए ग्राउंड टैस्ट होगा। पुलिस लाइन ग्राऊंड में ही सभी अभ्यर्थियों के फिजिकल टैस्ट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती को पूरे पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जा रहा है। डीआईजी नार्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी खुद इस भर्ती रैली की हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News