नाहन में ज्ञान-विज्ञान समिति का युवा अधिवेशन आयोजित, जानिए क्या था मकसद

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 04:35 PM (IST)

नाहन (सतीश): विश्व साक्षरता दिवस पर युवाओं की समस्याओं पर मंथन करने के उद्देश्य से नाहन में हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति द्वारा युवा अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला भर से दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिला के विभिन्न इलाकों से पहुंचे युवाओं ने अपने-अपने विचार रखे।

हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र कपूर ने बताया कि आयोजन का मुख्य मकसद यही था कि युवा एक मंच पर आकर अपनी समस्याओं को सांझा करें और उनका कोई निष्कर्ष निकल सके। वहीं उन्होंने कहा कि इस साक्षरता दर को कैसे बढ़ाया जाए, इस बात पर भी अधिवेशन में मौजूद सभी लोगो से सुझाव मांगे गए।

जिला स्तरीय युवा अधिवेशन के प्रभारी दलीप सिंह रावत ने कहा कि इस अधिवेशन में मुख्य रूप से प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर कार्य योजना तैयार की गई कि कैसे बढ़ते नशे को प्रदेश में रोका जा सकता है, साथ ही इस बात पर भी मंथन किया गया कि कैसे युवाओं में स्वयंसेवी भावना को जागृत किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News