नशे की ओवरडोज से युवक की मौत

Saturday, Feb 17, 2018 - 01:34 AM (IST)

हरोली: विधानसभा हरोली के एक गांव के युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। हरोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात पंजाब के नवांशहर से पंजाब पुलिस द्वारा हरोली थाना को सूचना दी गई कि उनके क्षेत्र के युवक की दुर्घटना हो गई है और वह आई.वी.वाई. अस्पताल में भर्ती है। सूचना पाकर शुक्रवार सुबह जब हरोली पुलिस से अधिकारी नवांशहर पहुंचे तो वहां पर युवक की मौत हो चुकी थी। जांच अधिकारियों ने जब डाक्टरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। इसके बाद युवक के शव का नवांशहर के ही सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। 

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को युवक अपने घर से लगभग साढ़े 12 बजे निकला। युवक के परिजनों को किन्हीं ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया कि उनका लड़का खेतों में पड़ा हुआ है और उसकी हालत ठीक नहीं है जिस पर परिजनों ने तत्काल उसे पहले कहीं पास में ही डाक्टर को दिखाया गया और बाद में उसे नवांशहर की ओर ले गए, जहां पर निजी अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ती गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ए.एस.पी. अमित शर्मा ने पुलिस नेमामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।