अस्पताल में कोरोना जांच करवाने आए युवाओं ने किया हंगामा, जानिए क्या थी वजह

Friday, Mar 26, 2021 - 07:27 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कोरोना का टैस्ट करवाने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़ ने जोरदार हंगामा कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना में सेना की भर्ती चली हुई है। भर्ती में भाग लेने के लिए युवाओं को पहले कोरोना का टैस्ट करवाना पड़ रहा है, जिसके लिए शुक्रवार को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सैंकड़ों युवाओं की टैस्ट करवाने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई।

युवाओं का आरोप है कि सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर उन्हीं को तवज्जो दे रहे हैं, जिनकी जान-पहचान है। इसके बाद युवाओं ने हंगामा कर नारेबाजी की। माहौल को बिगड़ता देख अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए युवाओं को शांत करवाया। उधर, सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के प्रभारी संजीव सहगल ने बताया कि एक साथ अधिक युवा टैस्ट करवाने के लिए अस्पताल में पहुंचे हैं लेकिन कोरोना के टैस्ट सभी के किए जा रहे हैं।

Content Writer

Vijay