ऊना में बारिश ने तबाह की यूथ कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा

Monday, Jan 21, 2019 - 06:14 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना में युवा कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा सोमवार को ऊना पहुँची, लेकिन इस यात्रा के बाद प्रस्तावित जनसभा बारिश में पानी पानी हो गयी और पार्टी नेता अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटा सके और ज़्यादातर कुर्सियां खाली रहीं। इस दौरान युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष केशव यादव ने उत्तर प्रदेश में सीटों के गणित के कारण समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन नहीं होने की बात स्वीकार की और इसी कारण वहाँ अकेले चुनावी युद्ध में उतरने की बात कही।

केशव ने शिमला में कांग्रेस की बैठक में सिर फुटव्वल को महज एक घटना बताया और प्रदेश की चारों सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा देश के हर वर्ग को धोखा दिए जाने का आरोप लगाया। केशव ने 5 राज्यों के चुनाव परिणाम की तरह आगामी लोकसभा चुनावों का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने का दावा किया। जनसभा में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटने की बात स्वीकार करते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता ने इसका कारण मौसम के खराबी को बताया। ये अलग बात है कि मौसम इतना भी खराब नहीं था। । साथ ही उन्होंने कांग्रेस बैठक में हुई गर्मागर्मी को एक घटना बताते हुए प्रदेश की चारों सीटें जीतने का दावा किया।

kirti