''PM मोदी की वायदाखिलाफी के विरोध में निकाली जाएगी युवा क्रांति यात्रा''

Thursday, Jan 10, 2019 - 09:27 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों बारे युवाओं को जागरूक करने के लिए शुरू की गई युवा क्रांति यात्रा 22 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पी.एम. नरेंद्र मोदी की युवाओं से की गई वायदाखिलाफी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर युवा क्रांति यात्रा शुरू की है जोकि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक आयोजित की जा रही है। धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से वाया कंडवाल होते हुए जिला कांगड़ा पहुंचेगी, जहां नूरपुर में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा 30 जनवरी को दिल्ली में राजघाट पर संपन्न होगी जहां विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि युवा क्रांति यात्रा 20 से 22 जनवरी तक प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर व शिमला संसदीय क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगी। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार की नौजवान विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी एवं गरीब विरोधी नीतियों एवं कदमों के खिलाफ युवाओं को बड़े पैमाने पर जागृत करना है। इस यात्रा के माध्यम से हम देश के हर हिस्से तक पहुंचना चाहते हैं। मनीष ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता शुरू किया गया था जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। जिसके विरोध में बजट सत्र के दौरान 20 या 22 जनवरी को यूथ कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के साथ प्रदेश सरकार ने भी युवाओं से विश्वासघात किया है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष शेखर सेठी, धर्मशाला युवा कांग्रेस प्रभारी हेमंत शर्मा, महासचिव अमित पठानिया व सुरजीत भरमौरी सहित अन्य उपस्थित रहे।




 

Ekta