बच्ची को उठाकर भागा युवक, श्रद्धालुओं ने जमकर की धुनाई

Saturday, Jul 29, 2017 - 01:45 AM (IST)

चिंतपूर्णी: सावन मेले के पांचवें दिन देर शाम किन्नू सप्तदेवी मंदिर के समीप पैदल पिता संग चल रही बच्ची को अचानक एक युवक उठाकर भाग गया। गनीमत रही कि परिवार के चिल्लाने पर अन्य श्रद्धालु उसके पीछे दौड़ पड़े और कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया। उन्होंने बच्चे को उठाने वाले युवक की जमकर धुनाई की, वहीं सैक्टर पुलिस अधिकारी ने मौका संभाला और युवक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार युवक यू.पी. का बताया जा रहा है जोकि अन्य युवकों के साथ चिंतपूर्णी आया हुआ था। युवक के तार बच्चा चोर गिरोह से जोड़कर देखे जा रहा हैं। बाद में उक्त युवक पागलपन की नोटंकी करने लगा जिस पर युवक को पुलिस थाना भरवाईं ले जाया गया।

युवकों ने स्थानीय लोगों से की मारपीट
घटना के दौरान सड़क किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई और कुछ युवक हुलड़बाजी पे उतारू हो गए जिन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। यही नहीं, होमगार्ड के जवान को भी धक्के दिए। इस बारे में मेला पुलिस अधिकारी मदन लाल ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। युवक को भरवाईं थाना ले जाया गया है और युवक से पूछताछ की जा रही है। हुड़दंग मचाने वाले युवकों को भी पकड़ कर थाने ले जाया गया है।